लखनऊ। पुलिस उपमहानिरीक्षक एंटी नारकोटिक्स फोर्स लखनऊ, पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ए0एन0टी0 ऐफ0 के निर्देश में अवैध मादक पदार्थ के अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अमर बहादुर सिंह के सफल पर्यवेक्षण में थाना ए0एन0टी0 एफ0 बाराबंकी व थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्करी करने वाले दो सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 4 किग्रा 400 ग्राम चरस व 11145 रुपये नगद बरामद हुआ है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य लगभग 66 लाख बताई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त इसराईल (65) पुत्र स्वर्गीय हसन मुहम्मद निवासी चरगवां मौजा सतीजोर थाना- नवाबगंज, बहराइच व मोहम्मद याकूब खान (37) पुत्र रफीक अहमद खान निवासी भगवानपुर भैसाही थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती के निवासी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सूरज सिंह प्रभारी थाना एंटी नारकोटिक्स सेल बाराबंकी, उपनिरीक्षक श्री करुणेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक श्री कुलदीप शर्मा, हेड कांस्टेबल आलोक सिंह, आदिल हाशमी, दीपक कुमार व कांस्टेबल अजीत मिश्रा, दिलीप निषाद, व अमरपाल आदि शामिल रहे।
एंटी नारकोटिक्स टीम बाराबंकी को मिली सफलता, प्रभारी सूरज सिंह की टीम ने पकड़ी 66 लाख की चरस, 2 तस्कर गिरफ्तार