भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल के समर्थन में हजारों लोगों का हुजूम देख विरोधियों की हवा हुई खराब, दोपहर बाद सांसद निरहुआ भी हुए शामिल


विकास रथ पर तीन मंत्री, दो सांसद, प्रत्याशी संत कुमार, प्रियंका मौर्या व दर्जनों पदाधिकारी रहे मौजूद

बलिया। नगर निकाय चुनाव में प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल के समर्थन में सड़कों पर समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पडा। नारायणी सिनेमा हाल स्थित चुनाव कार्यालय से हर-हर महादेव व जय श्रीराम के उद्घोष संग हजारों लोगों का हुजूम जैसे ही नगर भ्रमण के लिए निकला पूरा शहर भगवामय हो गया। नगर भ्रमण के दौरान लोगों के साथ चल रहे विकास रथ पर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री रविंद्र जायसवाल, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, भाजपा नेत्री डा.प्रियंका मौर्या व दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कासिम बाजार के पास करीब तीन बजे जुलूस में आजमगढ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी शामिल हो गए। कार्यकम में सांसद निरहुआ के शामिल होते ही हजारों समर्थकों की भीड और भी उत्साहित हो गई। लोगों ने नारेबाजी व भृगु बाबा की जय के उद्घोष के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने लोगों से भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की। कहा कि भाजपा होगी तभी सभी का विकास संभव होगा। इस बीच करीब छह हजार से अधिक पार्टी के उत्साहित समर्थक गले में भगवा गमछा व हाथ में पार्टी का झंडा लेकर पूरे नगर में गजब का माहौल बना दिए। हजारों लोगों की भीड़ देख आम जनमानस खुद ही कहने लगे कि अब भाजपा को कोई रोक नहीं सकता। ऐसे में इस दौरान सडक पर हजारों लोगों का हुजूम देख विरोधी पार्टियों की तो हवा ही निकल गई। प्रचंड धूप व गर्मी के बाद भी नगर भ्रमण में उमडे़ लोगों के विशाल जुलूस को देख आम जनमानस भी समर्थन में उतर गए। भ्रमण का कार्यक्रम चुनाव कार्यालय नारायणी सिनेमा हाल से शुरू हुआ। यहां से जुलूस नया चौक, बालेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर, चौक से गुदरी बाजार, चमन सिंह बाग रोड चौराहा, बनकटा हनुमान मंदिर, कासिम बाजार चौराहा, पानी टंकी चौराहा, से विशुनीपुर चौराहा से टाउन हाल चौराहा से स्टेशन, चौक से सुतरी पट्टी होते हुए आर्यसमाज रोड, मालगोदाम एलआईसी रोड से नया चौक होते हुए सतीश चंद कालेज के रास्ते नारायणी सिनेमा हाल पर आकर समाप्त हो गया। भ्रमण में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, घनश्याम दास जौहरी, आलोक कुमार आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।

Popular posts
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image
नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने मांगा जनता का आशीर्वाद
Image
हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय चितबड़ागांव के प्रांगण में सेवा पखवाड़ा का हुआ आयोजन, प्राचार्य अभय श्रीवास्तव बोले........
Image
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
बाढ़ खण्ड खण्डिय शाखा के मंत्री बने सतीश तिवारी तो उपाध्यक्ष बने रिजवान अहमद
Image