नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने मांगा जनता का आशीर्वाद



तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मांगा वोट

बलिया। बलिया संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने शुक्रवार की सुबह चितबड़ागांव नगर पंचायत के पीसीओ तिराहे से पदयात्रा आरंभ कर शहीद स्मारक, पुरूषोत्तम गेट, आज़ाद नगर, शास्त्री नगर होकर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में होते हुए रेलवे स्टेशन पर स्थित दुर्गा मंदिर तक पदयात्रा कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने करने की अपील की।
उन्होंने आगामी एक जून को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार केन्द्र सरकार बनाने व बलिया लोकसभा क्षेत्र में उद्योगिक विकास ‌एव मेडिकल कालेज के लिए सपने को हकीकत में बदलने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील किया। नगर पंचायत चितबडागांव में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के प्रथम आगमन पर नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह ने फ़ूल माला एवं गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत के साथ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
चेयरमैन ने नगर पंचायत चितबडागांव से ऐतिहासिक मत दिलवाकर देश की सर्वोच्च सदन में भेजने की अपनी कटिबद्धता को भी दोहराई। इस मौके पर नगर पंचायत के सभी सभासद एवं सभासद प्रतिनिधि सहित पूर्व चेयरमैन अभिराम सिंह दारा, सतेन्द्र सिंह गुड्डू, अरुण कुमार सिंह मंडल अध्यक्ष मोती चन्द्र गुप्ता, आनंद विजय त्रिपाठी, कुमार सिंह, संतोष कुमार वर्मा, राजदेव सिंह, अभिषेक तिवारी मुनीब राजभर,दीपक सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Popular posts
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय चितबड़ागांव के प्रांगण में सेवा पखवाड़ा का हुआ आयोजन, प्राचार्य अभय श्रीवास्तव बोले........
Image
बलिया में युवक पर एसिड अटैक, दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Image
भाजपा ने जारी किया नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष प्रत्याशियों की सूची, आइए जानें किसको कहां से मिला टिकट
Image