बलिया में युवक पर एसिड अटैक, दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


पुलिस द्वारा मामले को दबाने का लगाया आरोप 

बलिया। जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर महावल गांव में मंगलवार को तेजाब फेंककर जान से मारने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। मामले में चार फरवरी को तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने पहले तो भरसक मामले को दबाने की कोशिश की, इसके बाद जैसे-तैसे सात फरवरी को मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी न होना पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

पीड़ित मिथुन बिंद के पिता मदन बिंद के अनुसार बीते तीन फरवरी को संजय सिंह पुत्र छोटक सिंह व मनसोखन सिंह पुत्र संजय सिंह तेजाब फेंककर जान से मारने की कोशिश की। मामले में मदन बिंद के अनुसार बीते चार फरवरी को ही उनके द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी की जाती रही। इसके बाद सात फरवरी को मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन अफसोस अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। उधर इस संबंध में शहर कोतवाल से पूछे जाने पर बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं इस मामले में भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सोनू टैगोर ने बताया कि भीम आर्मी पूरी तरह से मदन बिंद के साथ खड़ा है। बताया कि यदि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है भीम आर्मी ईंट से ईंट बजाने का काम करेंगे।

Popular posts
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image
नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने मांगा जनता का आशीर्वाद
Image
हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय चितबड़ागांव के प्रांगण में सेवा पखवाड़ा का हुआ आयोजन, प्राचार्य अभय श्रीवास्तव बोले........
Image
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
बाढ़ खण्ड खण्डिय शाखा के मंत्री बने सतीश तिवारी तो उपाध्यक्ष बने रिजवान अहमद
Image