बलिया। भले ही योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त समाज की दावा कर रही हो परंतु अभी भी कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो योगी सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं एक ऐसा ही मामला बलिया के फायर विभाग का है जहां के CFO धीरेंद्र यादव द्वारा व्यवसाय करने वाले उद्यमियों व व्यवसाययों से एनओसी देने के नाम पर अपने कारखास नितीश सिंह के माध्यम से लाखों रुपए की धन उगाही करवा रहे है। आलम यह है कि जब तक उद्यमी या व्यवसाय उनको मोटी रकम नहीं देता तब तक विभाग द्वारा एनओसी जारी नहीं किया जाता है

*CFO फायर ऑफिस बना धन उगाही बड़ा अड्डा-सूत्र*


*NOC देने के नाम पर लाखों की की जाती है धन उगाही-सूत्र*


*पैसा नहीं देने पर टेक्निकल फॉल्ट दिखाकर नहीं दिया जाता NOC-सूत्र*


*CFO धीरेन्द्र सिंह यादव के दबाव में जनता नहीं कर पाती है विरोध-सूत्र*


*CM योगी की साफ मनसा को ऐसे अधिकारी कर रहे है बदनाम-सूत्र*


*मामले की जांच होने पर हो जाएगा वसूली का खुलासा-*


*ऊंची पहुंच के चलते कई वर्षों से जमे हुए है बलिया-सूत्र*

Popular posts
आजाद अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
Image
सहारा के निवेशकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जब्त रकम से SC ने रिलीज किए 5000 करोड़ रुपए, आइए जाने क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने.....
Image
नगर को जलजमाव से बचाने को मैराथन प्रयास शुरू, एससी कालेज के क्रासडेम व महावीर घाट रेगुलेटर पर तत्काल काम लगाने की बनी सहमति
Image
बाढ़ खण्ड खण्डिय शाखा के मंत्री बने सतीश तिवारी तो उपाध्यक्ष बने रिजवान अहमद
Image
बलिया में भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में खूब दिख रहा शासन सत्ता का दबदबा, जमकर उड़ रही आचार संहिता की धज्जिया
Image