अस्पताल परिसर में जल जमाव से बढ़ी परेशानी

 


गड़वार (बलिया)। ब्लाक परिसर में बने अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बारिश के पानी से जल जमाव हो गया है। इस कारण अस्पताल में कार्यरत कर्मियों तथा इलाज के लिए अस्पताल आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि जल निकासी की कोई व्यवस्था नही होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। यहां थोड़ी सी बारिश होने पर पानी अस्पताल परिसर में जमा हो जाता है। अगर कोई रोगी आ जाए तो स्वास्थ्य केंद्र के आगे लगा पानी में ही गिर सकता है। वहीं अस्पताल भवन भी जर्जर होने के कारण हल्की बारिश में भी पानी टपकने लगता है, वहीं हालत कर्मचारियों के लिए बने आवास की भी है। अधीक्षक डा० राकिफ अख्तर ने बताया कि जल निकासी न होने के कारण जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है।

रिपोर्ट - पप्पू पाण्डेय